Menu
blogid : 7980 postid : 1148374

हमाम में सब नंगे

उद्गार
उद्गार
  • 61 Posts
  • 22 Comments

रिपोर्ट कार्ड देखाते हुए बच्चों से माँ बाप पूछते हैं, ” ये क्या? इतने कम मार्क्स ???”

तो बच्चा बोलता है सभी के ऐसे ही मार्क्स आये… भारतीया राजनीति में छोटे बड़े अधिकाँश राजनीति करने वाले अपनी गले की हड्डी फंसने पर सब के सब चोर हैं, अकेले हम चोर नहीं …हम ही वो भी चोर है ..उस ने भी लूटा ..हमने कम लूटा उसने ज्यादा लूटा ..वो बड़ा थग, मैं साफ़ ..वो बदमाश ..उसकी पार्टी गलत मेरी पार्टी सही मैं …हमेशा से कहता था …वो ही हमेशा गलत था ..

उत्तराखंड में …क्या हो रहा है …??? एक दल राजनीति में इतनी डूबी रहा कि उत्तराखंड राज्य नहीं बनने दिया ..राज्य में आंदोंलन हुआ तो राजनीतिक दलों ने रूचि दिखायी …मुलायम सिंह जैसे नेताओं ने उत्तराखंड वासियों पर अत्याचार किये …

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बना ..किन्तु बदकिस्मती …

राज्य को लूटने खसूटने वालों ने … होली से एक रात पहले राज्य की जनता को लूटने के खुले निर्देश दे दिए ..मंत्री बनो और लूटो राज्य को …और ऊपर से मीडिया बहस में सब को ठग साबित करने में लगी हुयी है …

ऐसा लगता है जैसे चोर एक नहीं सब हैं ..अरे इस समय जो चोरी करते हुए पकड़ा गया है मुद्दा वह क्यों नहीं बन रहा ?

(…. क्रमश: जारी )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh