Menu
blogid : 7980 postid : 3

शिक्षा के स्तर में गिरावट!

उद्गार
उद्गार
  • 61 Posts
  • 22 Comments

सामान्यतः हम शिक्षा की जब बात कर रहे होते हैं तो उच्च शिक्षा की बात कर रहे होते हैं | छात्र कक्षा में अव्वल तो पहुँचते नहीं , पहुंचे तो पढ़ते नहीं, किसी तरह से दिन काट लिया तो फिर उस दिन पढ़े गए विषयों पर मनन नहीं करते| निश्चय ही कहीं कहीं शिक्षा की दूकानदारी जो बना दी गयी है उसी का खामियाजा है कि बच्चों पर शिक्षा का प्रभाव दिखता नहीं | महंगे विद्यालयों में प्रवेश दिलाया, लत्ते कपडे किताबें आदि सब बंदोबस्त दुरुस्त| आवागमन कि सुविधा कर दी| फिर भी स्तर नीचे ही जा रहा है| अभी हाल में सी ० बी ० एस ० ई ० द्वारा यह कहा गया कि आगामी सत्र से दसवीं के छात्र गृह परीक्षा के आधार पर उत्तीर्ण होंगे| अब भला ऐसी क्या बात हो गयी छात्र जो कुछ पढाई में मन लगा भी रहे थे उन्हें पूर्णतः उस जिम्मेदारी मुक्त कर दिया जाये| हम कैसा राष्ट्र निर्माण के इच्छुक हैं ? और किस तरह कि व्यवस्था को अपना रहे हैं चाहे अनचाहे ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh